मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से संविधान दिवस पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में एमबीबीएस सेकेंड ईयर के चिराग सिकरी और अनुज वर्मा विजेता रहे। रिजर्वेशन इन हायर एजुकेशन पर हुई डिबेट में चिराग सिकरी के साथ-साथ मानिक सेहरावत, आदित्य कुमार, हार्दिक वोहरा आदि ने पक्ष, जबकि अनुज वर्मा के संग-संग राजुल जैन, आराध्या शर्मा, मानसी यादव आदि ने विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में लॉ कॉलेज के बिश्नानंद दुबे, कम्युनिटी मेडिसिन के डॉ चिंटु चौधरी, माइक्रोबायोलॉजी के डॉ सुधीर सिहं, फिजियोलॉजी की डॉ जसप्रीत कौर आदि शामिल रहे। इससे पूर्व साइलेंट फीचर ऑफ कॉन्सटीट्यूशन पर आयोजित गेस्ट लेक्चर में लॉ कॉलेज के बिश्नानंद दुबे ने बतौर मुख्य वक्ता अपने विचार व्यक्त किए।
श्री दुबे ने संविधान के विभिन्न महत्वपूर्ण आर्टिकल्स के बारे में मेडिकल स्टुडेंट्स को विस्तार से समझाया। उन्होंने संविधान में नागरिकों को दिए गए मूल अधिकारों के संग-संग मूल कर्तव्यों के महत्व पर भी गहनता से चर्चा की। श्री दुबे ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया के बारे में भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो प्रीथपाल सिंह मटरेजा ने मुख्य वक्ता बिश्नानंद दुबे का बुके देकर स्वागत किया।