Breaking News

LPG यार्ड में गैस का रिसाव, टाटा मोटर्स सयंत्र में मॉकड्रिल का आयोजन

लखनऊ। चिनहट देवा रोड स्थित टाटा मोटर्स सयंत्र के एलपीजी यार्ड में गैस का रिसाव हो रहा था। इस सूचना से पूरे प्लांट में हड़कंप मच। सूचना पाकर मौके पर आपातकाल टीम को रवाना किया गया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची।

यार्ड में आग न लगे इससे बचने के लिए फायर टीम की जवानों ने पानी का बौछार शुरू कर दिया। इसी के साथ मेंटिनेंस की टेक्निकल टीम ने गैस रिसाव को बंद किया। तब जाकर लोगों में राहत की सांस ली। यह नजारा यहाँ मॉकड्रिल में देखने को मिला।

कंट्रोल रूम को गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद सभी कर्मचारियों को एसेंबली एरिया में पहुँचने को निर्देशित किया गया। सभी लोग सुरक्षित स्थान पर पहुँचे। फैक्ट्री के डिप्टी जीएम (लखनऊ वर्क्स) ललित उपाध्याय एंसीडेंट कंट्रोलर के रूप में मौजूद थे। जबकि मुख्य नियंत्रक की भूमिका उमर तौहीद (जीएम लखनऊ वर्क्स सीवीबीयू) ने निभाई। पूर्वाभ्यास के दौरान अग्निशमन विभाग, चिकित्सा टीम, आपातकालीन कर्मकार के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

गृहकर वसूली में तीन गुना वृद्धि, नगर निगम ने छूट योजना मई तक बढ़ाई

लखनऊ। नगर निगम (Municipal Corporation) ने गृहकरदाताओं को राहत (Relief To House Tax Payers) देते ...