झारखंड में एक भाजपा नेता ने जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) को पीट दिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नेता अफसर को पीटते हुए दिखाई पड़ रहा है। दरअसल नेता की गाड़ी मेंं नेमप्लेट लगी थी। जिसे अफसर ने हटाने के लिए रूकवाया। इसके बाद भाजपा नेता ने अपनी शान में आते हुए अफसर पर हमलावर हो गये।
अफसर के मुंह पर दौड़कर जड़ा मुक्का
झारखंड में भाजपा नेता राजधनी यादव की गाड़ी में लगी नेमप्लेट को अफसर ने हटाने की कोशिश की। दरअसल उनकी गाड़ी लातेहार के एसपी ऑफिस के पास खड़ी थी। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) एफ. बारला की नजर उनकी गाड़ी पर पड़ गई। सरकारी आदेश का पालन करने के लिए उनकी गाड़ी से नेमप्लेट हटवाने के लिए अफसर ने रुक कर अपनी ड्यूटी निभाने की कोशिश की। इसी बीच नेता जी का गुस्सा बढ़ गया। वह दौड़ते हुए आए और फोन पर बात कर रहे परिवहन अधिकारी एफ. बारला की ओर झपट पड़े और उनके मुंह पर मुक्का जड़ दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजधनी यादव डीटीओ से कह रहे हैं कि किसके आदेश से नेमप्लेट हटवा रहे हो। इतना ही नहीं, वे उससे पूछते हैं कि तुमने नोटिस दिया था क्या? इस पर डीटीओ कहते हैं कि अखबार में निकलवाया जा चुका है। इस हाथापाई में और नेता द्वारा धक्का दिए जाने से डीटीओ बारला चोटिल हो गए। नेता द्वारा अफसर पर हाथ उठाने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।