Breaking News

रंगोली के रंगो में आनन्द उत्सव की बहार

मध्यप्रदेश। शासकीय महाविद्यालय चांचौड़ा बीनागंज में आनन्द उत्सव के चलते रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद चांचौड़ा बीनागंज द्वारा किया गया।

  • इस रंगोली महोत्सव में महाविधालय चांचौड़ा बीनागंज,न्यू सनराईस कॉन्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल बीनागंज ने भाग लिया।
  • जिसमेंकी कक्षा 9 वीं व 11 वीं की छात्राओ और कन्या महाविधालय चांचौड़ा की छात्राओं ने हिस्सा लिया।

रंगोली महोत्सव में 30 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

विद्यालय की और से दल प्रभारी शीतल गुर्जर एवं नीलम प्रजापति रही। आनन्द उत्सव कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी प्रो. आर सी घावरी थे।

  • सहप्रभारी रंगोली प्रतियोगिता डॉ मंजू शर्मा ने प्रतियोगिता का तय समय पर आयोजन कराया।

  • रंगोली प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे प्रथम पूजा यादवरही।
  • द्वितीय ऐश्वर्या शर्मा,तृतीय मिताली चित्रांशी रही एवँ सांतवाना पुरुष्कार मुस्कान मीना का स्थान रहा।
  • निर्णायकगण में प्रो मुकेश गोयल,डॉ0 मंजू शर्मा, डॉ0 रीतु राजपूत,शीतल गुर्जर, जितेंद्र वंशकार की निर्णायक भूमिका निभायी।

इनका सहयोग रहा सराहनीय

प्रतियोगिता आयोजन में डॉ0 डी के गौतम,प्रो0 आर सी घावरी,मनोज सिकरवार, विनोद उन्नीतान सी एम ओ,लीलाधर सेन आनन्द उत्सव प्रभारी नगर परिषद,घनश्याम वर्मा, डॉ0 मंजू शर्मा, सर्जन सिंह शिल्पकार,जितेन्द्र वंशकार,नमन जैन,दीपक मीना,डोली ओझा,योगेश वर्मा,लखन सुमन,अंकित नामदेव, रश्मि सेन,मनीषा सेन,रामस्वरूप वंशकार,अशोक प्रजापति आदि का सहयोग सरहनीय रहा।

रिपोर्ट – विष्णु शाक्यवार

इसे भी पढ़े

Claim case : मृतक परिवार को मिलेगी लगभग 11 लाख की क्लेम राशि

About Samar Saleel

Check Also

मणिपुर में अफस्पा कानून का विरोध शुरू, हिंसा के बाद से छह इलाकों में हुआ है लागू

इंफाल। मणिपुर के कई इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा फिर से अफस्पा कानून लागू करने ...