Breaking News

बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नगर निगम ने चलाया वसूली अभियान, एक दर्जन दुकानों को किया सील

लखनऊ। नगर आयुक्त के निर्देश पर आज नगर निगम जोन-6 एवं जोन-7 में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध वसूली अभियान चलाया गया। जिसमें हुसैनाबाद वार्ड स्थित मलिहाबाद रोड पर भवन संख्या 439 C0/150 (1068/3) का बकाया 148451 रुपये, भवन संख्या 439C0/067/एसएन-020 का बकाया 93761 रुपये, भवन संख्या 439C/067/ एसएन-025 का बकाया 209716 रुपये होने तथा मौके पर भुगतान न करने के कारण उक्त तीनों भवनों को सील कर दिया गया। जबकि भवन संख्या 439C/067/एसएन-024 के सापेक्ष आंशिक भुगतान के रूप में 170856 रुपये मौके पर प्राप्त किया गया। उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट द्वारा दूरभाष पर दिए गए निर्देशों के क्रम में राजस्व निरीक्षक अंदलीब ज़ेहरा की उपस्थिति में की गयी।

वहीं जोन-7 में जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। जिसमें इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय मार्किट में संचालित शॉप संख्या-632/14 के बकाया रुपये 369388, शॉप संख्या-632/385 के बकाया रुपये 239453.28, शॉप संख्या-633/070/1-CC के बकाया रुपये 294995.69, शॉप संख्या 631/025 B के बकाया रुपये 253282.95, शॉप संख्या-631/16 के बकाया रुपये 645134.08, शॉप संख्या-631/040 A-CC के बकाया रुपये 201065, शॉप संख्या 633/071 के बकाया रुपये 130464.82, शॉप संख्या-631/02-CC के बकाया रुपये 8144.653, शॉप संख्या-631/0001 के बकाया रुपये 186112.10 जमा न होने के कारण सभी 9 दुकानो को सील कर दिया गया। साथ ही 4 व्यावसायिक भवनों से आंशिक भुगतान के रूप में रुपये 390500 मौके पर जमा कराया गया।

उक्त अभियान के दौरान कर अधीक्षक आर.एस. कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक रीता बाजपाई, राजा भैया एवं नगर निगम जोन-7 का अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

बरेका में कार्यालय अधीक्षक को पीटने के आरोपी कर्मचारी को किया गया निलंबित, जानें- पूरा मामला

वाराणसी:   बरेका के कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ मारपीट के ...