Breaking News

पुरानी रंजिश में बुजुर्ग को गोली मारकर किया घायल

फिरोजाबाद। जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अरांव चौकी थाना क्षेत्र के गांव नगला धनुआ में आज सुबह शौच को गए एक 65 वर्षीय वृद्ध ने गांव के ही कुछ लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल वृद्ध को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद लेकर आई, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने घायल को प्राइमरी ट्रीटमेंट देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

इस घटना में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों के मुताबिक गांव के ही कुछ लोगों से राधाकृष्ण नामक वृद्ध का काफी दिनों से विवाद चल रहा था। वृद्ध को अंदेशा है कि गांव के ही लोगों ने उसको आज तड़के गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल वृद्ध को गोली कैसे और क्यों लगी इस बारे में पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणाप्रद है- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav ...