फ़िरोज़ाबाद में आज वाणिज्य कर कार्यालय पर जिले के कर अधिवक्ताओं ने जीएसटी के विरोध में एक दिन का कार्य बहिष्कार किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। फ़िरोज़ाबाद के सिविल लाइन स्थित वाणिज्य कर कार्यालय में आज कर अधिवक्ताओं ने 1 दिन का कार्य बहिष्कार किया।
अधिवक्ताओं की मांग है कि जीएसटी कानून में केंद्र सरकार बार-बार परिवर्तन करती है, जिसकी वजह से उन्हें समझने और कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने 20 सूत्रीय अपनी मांगों को लेकर आज कार्य बहिष्कार कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कर अधिवक्ताओं ने बताया कि वाणिज्य कर अधिकरण पीठों को जीएसटी की द्वितीय अपील चुनने का अधिकार प्रदान किया जाए। वहीं प्रथम एवं द्वितीय अपील के लिए समय की बाध्यता को हटाया जाए, साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार हर 3 महीने बाद जीएसटी अधिनियम में परिवर्तन करती है जिससे उसे पढ़ने समझने में समय व्यतीत होता है, और काम बाधित होते हैं। इस तरह की 20 सूत्रीय समस्याओं को लेकर आज कर अधिवक्ताओं ने वाणिज्य कर कार्यालय पर 1 दिन का कार्य बहिष्कार किया।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा