Breaking News

शहीद सपूत का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही हजारों का जनसमूह उनके अंतिम दर्शन को उमड़ा, अश्रुपूरित नेत्रों से दी श्रद्धांजलि

बिधूना/औरैया। बिधूना कस्बा निवासी भारतीय सेना में नायक के पद पर लेह लद्दाख में तैनात शहीद हुए सैनिक उत्तम सिंह भदौरिया का रविवार को उनके आवास पर शव पहुंचते ही राजनेताओं आला अधिकारियों के साथ ही हजारों की तादाद में जनसमूह शहीद सैनिक के अंतिम दर्शनों के लिए उनके आवास पर उमड पड़ा।

देश की सेवा सुरक्षा के लिए भारतीय सेना में तकनीकी सिग्नल कोर में लेह लद्दाख में तैनात बिधूना जनपद औरैया निवासी लगभग 37 वर्षीय उत्तम सिंह भदौरिया पुत्र बृजपाल सिंह भदौरिया को 30 /31 जनवरी की रात्रि ड्यूटी के दौरान गिर कर चोट लगने से उनके ब्रेन हेमरेज हो गया था जब सैनिक उत्तम सिंह भदौरिया के साथी सैनिकों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने आनन-फानन उसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया बाद में गंभीर हालत होने पर सैनिक उत्तम सिंह को चंडीगढ़ कमांड हॉस्पिटल भेजने की तैयारी शुरू हुई किंतु मौसम की खराबी के कारण एरोप्लेन नहीं उड़ सका जिससे वह कमांड हॉस्पिटल नहीं पहुंच सके इसी उपचार के दौरान 5 फरवरी को जवान उत्तम सिंह की शहादत हो गई।

 

रविवार की सुबह जैसे ही अमर शहीद सैनिक उत्तम सिंह भदौरिया का पार्थिव शरीर उनके आवास पर बिधूना पहुंचा वैसे ही प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, बिधूना भाजपा विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य बिल्लू, जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम, उप जिलाधिकारी राशिद अली, सीओ मुकेश प्रताप सिंह, तहसीलदार गौतम सिंह, सपा नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रचना सिंह, भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य मंजू सिंह, चेयरमैन अमित कुमार, पूर्व चेयरमैन आदर्श मिश्रा,

पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र अग्निहोत्री, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, भाजपा नेता गोविंद सिंह भदौरिया, भाजपा नेता अनिल शुक्ला, अभय सेंगर जिला पंचायत सदस्य उमा सिंह यादव, अनुपम भदौरिया, सपा नेता राजेश प्रताप सिंह यादव, ध्यान सिंह यादव, डॉ. शिवकुमार तिवारी, श्यामू दुबे, डॉ. मनोज कुमार सिंह चौहान, नीरज सेंगर, दिनेश सिंह कुशवाह, राजेंद्र सिंह भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य डॉ. शरद राणा, एडवोकेट मुरारी लाल यादव, एडवोकेट दीपू त्रिवेदी, विनय तिवारी, राजनारायण त्रिवेदी, पत्रकार हरगोबिन्द सिंह सेंगर, मंगल सिंह भदौरिया, रानू खान, शैलेंद्र सिंह भदौरिया, भानु ठाकुर, कोतवाल राजकुमार सिंह राठौर सहित आज प्रमुख लोगों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने अपने चहेते अमर शहीद बेटे उत्तम सिंह भदौरिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर राजनेताओं के साथ जिले के आला अधिकारियों ने शहीद सैनिक उत्तम सिंह भदौरिया की धर्मपत्नी के साथ उनके माता-पिता आदि परिजनों से भी मिलकर उन्हें सांत्वना दी। शहीद सैनिक के पिता ने बताया कि वह लगभग 4 माह पूर्व छुट्टी पर आए थे और अब घर आने के लिए उनकी छुट्टी पुनः स्वीकृत हो गई थी किंतु उनका लाल जीवित नहीं आ सका यह कहकर वह फफक फफक कर रो पड़े वही अमर शहीद की धर्मपत्नी वह लगभग 11 वर्षीय इकलौती बेटे का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...