Breaking News

कोरोना वायरस का कहर: तेजी से बढ़ रहा संक्रमण का आंकड़ा, दर्ज हुये रिकार्ड नये मामले

देश में कोरोना वायरस के मामले अब बढ़ते ही जा रहे हैं. आज देश मे एक दिन में इस साल रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 291 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से कल 118 लोगों की मौत हो गई. कल 25 हजार 320 मामले सामने आए थे. देश में अबतक दो करोड़ 99 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 58 हजार 725 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर दो लाख 19 हजार 262 हो गई है.

वहीं कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 7 हजार 352 है. कल 17455 लोग डिस्चाजज़् हुए. देश में अबतक कुल दो करोड़ 99 लाख 8 हजार 38 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 74 लाख 7 हजार 413 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 3 हजार 772 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

महाराष्ट्र, पंजाब के अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने उन राज्यों से भी एहतियात बरतने को कहा है जहां अभी तक स्थिति नियंत्रण में है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूमों समेत 16 लोग घायल

बलिया: बलिया जिले के रसड़ा-फेफना मार्ग पर संवरा चट्टी पर शुक्रवार को रोडवेज बस व ...