Breaking News

राजनाथ सिंह ने वियनतियाने के बुद्ध मंदिर में की पूजा, जापान-फिलीपींस के रक्षा मंत्री से मिले

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओ पीडीआर के वियनतियाने में एक बुद्ध मंदिर वट सी साकेत में पूजा अर्चना की। जापान के रक्षा मंत्री जनरल निकतानी के साथ बैठक की। उन्होंने फिलीपींस के रक्षा सचिव गिल्बर्टो टेओडोरो के साथ भी मुलाकात की।

जापान के विदेश मंत्री से मुलाकात पर राजनाथ सिंह ने कहा, लाओ पीडीआर के वियनतियाने में जापान के विदेश मंत्री जनरल निकतानी के साथ अच्छी मुलाकात हुई। उन्होंने भारत-जापान साझेदारी पर भरोसा जताया। इसके अलावा फिलीपींस के अपने समकक्ष से मुलाकात पर उन्होंने कहा, फिलीपींस के रक्षा सचिव से एक अच्छी मुलाकात हुई।

उन्होंने आगे कहा, फिलीपींस हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी और हिंद-प्रशांत विजन में एक महत्वपूर्ण भागीदार है। फिलीपींस से संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है।

Please watch this video also

भारत-फिलीपींस ने 14 नवंबर को राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष के पूरे होने का जश्न मनाया। गुरुवार को राजनाथ सिंह ने लाओस के वियनतियाने में 11वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। इस सम्मेलन के इतर केंद्रीय मंत्री ने विश्व के कई नेताओं से बातचीत की।

About News Desk (P)

Check Also

24 नवंबर को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह का भव्य शुभारम्भ

  लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार 24 नवम्बर को लखनऊ में ...