Breaking News

Shameful : इंस्पेक्टर नें महिला कॉन्स्टेबल का किया रेप

मेरठ। यूपी पुलिस का Shameful शर्मनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है। महिला सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी सरकार और पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने अपने ही विभाग और वर्दी दोनो को शर्मसार कर दिया है। आरोप है कि इंस्पेक्टर नें अपने ही विभाग की एक महिला कॉन्स्टेबल का पिछले सात सालों से शारीरिक शोषण किया।

इस Shameful घटना में इंस्पेक्टर

इस Shameful घटना को अंजाम देने वाले आरोपी इंस्पेक्टर ने पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर महिला कॉन्स्टेबल का कार में रेप कर वीडियो बना ली। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दरोगा ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ कई बार यौन शोषण किया।

  • परेशान महिला कॉन्स्टेबल नें इसकी शिकायत मेरठ के एसएसपी से की है।
  • जब जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया।
  • इसके बाद अरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ यहीं के महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
  • खाकी हुई दागदार मामला मेरठ के पुलिस विभाग का है।
  • जो पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और मदद का दम भरती है।
  • उसी पुलिस महकमे का दामन आज दागदार हुआ है।
  • यहां पुलिस विभाग का एक दरोगा अपने ही विभाग की एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ ।
  • पिछले सात सालों से रेप की वारदात को अंजाम दे रहा था।
  • आरोपी दरोगा ने महिला कॉन्स्टेबल का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया था।
  • जिसके बाद महिला बदनामी के डर से किसी से शिकायत नहीं कर पा रही थी।
  •  इन सब से आजिज पीड़ित कॉन्स्टेबल ने हाल ही में एसएसपी मंजिल सैनी से मुलाकात पूरा घटनाक्रम बताया।
  • महिला कॉन्स्टेबल वैसे तो बुलंदशहर की रहने वाली है और हाल में मेरठ में तैनात है।
  • ये वर्ष 2011 में यूपी पुलिस में आरक्षी पद पर भर्ती हुई थी।
  • उसकी मुलाकात वर्तमान में मुरादाबाद में तैनात इंस्पेक्टर लोकेंद्रपाल से 2010 में बुलंदशहर में हुई थी।
  • आरोपी इंस्पेक्टर ने एक दिन उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश होने पर रेप किया था।
  • आरोप है कि तभी से वह उसका यौन शोषण कर रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...