Breaking News

औरैया में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की‌ मौत

औरैया। जिले के कस्बा दिबियापुर में शादी समारोह वाले घर‌ में सजावट करते समय रेलवे की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दिन में कस्बा के मोहल्ला संजयनगर में एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। क्षेत्र के गांव जमुही निवासी दीपू (20) शादी समारोह के लिए एक घर में सजावट का काम कर रहा था।

तभी वहां ऊपर से निकली रेलवे की 1.32 केवी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से उसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने रेलवे के कर्मचारियों को मामले की जानकारी दी, जिन्होंने आकर बिजली काटी जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन मौके पर आ गए हैं मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

करण भूषण ने अयोध्या हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया, संतो का लिया आशीर्वाद

अयोध्या। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र कैसरगंज के भाजपा प्रत्याशी करण भूषण अयोध्या पहुंचे। ...