कानपुर। जनपद के प्राइवेट अस्पतालों में लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आलोक तिवारी आज गोविंद नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। गौरतलब हो उक्त हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के साथ इलाज के नाम पर वसूली और उपचार में लापरवाही की शिकायतें मरीजों के परिजनों द्वारा लगातार की जा रही थी।
रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचे जिलाधिकारी ने वहां मौजूद अस्पताल प्रबंधन को सख्त चेतावनी देते हुए मरीजों के उपचार में कोई भी लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध वसूली की शिकायतेन और उपचार में लापरवाही से की शिकायत भविष्य में मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने अपने निरिक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और सही हो कर घर जा चुके मरीजों के बारे में भी समुचित जानकारी ली।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह