Breaking News

जिले में 46 लाख से ज्यादा वृक्ष लगाने लक्ष्य

औरैया। जिले में पौधारोपण कार्य का लक्ष्य पूरा कराने को माइक्रो प्लान तैयार किया जाये। इसमें पौधरोपण के लिए गड्ढों को खोदने की जगह, गड्ढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता, पौधों को कहां से प्राप्त करना है तथा पौधा किसके द्वारा लगाया जाएगा का पूरा विवरण पहले से तय होना चाहिए।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने जिला वृक्षारोपण समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बुधवार को यह निर्देष अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित माइक्रो प्लान जल्दी तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत से कहा कि पौधरोपण करने के लिए आपस में समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान बनाएं।

उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिया कि पौधरोपण के लिए सभी के साथ बैठक करके ही माइक्रो प्लान को तैयार कराया जाए ताकि बाद में किसी भी तरह की खामी सामने न आए, तैयार प्लान के आधार पर संबंधित अधिकारी पौधरोपण के लिए समय रहते जगह चिह्नित कर गड्ढा खुदवाने का इंतजाम सुनिश्चित करा ले। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अधिक से अधिक छायादार और फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि वह नर्सरी में पौध तैयार कराने लगे जिस पर डीएफओ ने बताया कि 12 नर्सरियों मे पौध तैयार की जा रही है।

डीएफओ सुन्दरेसा ने बताया कि जिले में 46,65,379 पौधारोपण कालक्ष्य है जिसमें वन विभाग को 14 लाख 58 हजार, ग्राम विकास विभाग को 8 लाख 75 हजार 160, राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग को 99 हजार 600, नगर विकास विभाग को 17 हजार 400, लोक निर्माण विभाग को 10 हजार 920, कृषि विभाग को 1 लाख 67 हजार 928, पशुपालन विभाग को 8 हजार 520, सहकारिता विभाग को 3 हजार 960, उद्योग विभाग को 9 हजार, ऊर्जा विभाग को 7 हजार 800, माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग को 1 हजार 992, प्राविधिक शिक्षा विभाग को 4 हजार 920, उच्च शिक्षा विभाग को 18 हजार 720, श्रम विभाग को 3 हजार, स्वास्थ्य विभाग को 13 हजार 200, परिवहन विभाग को 3 हजार, उद्यान विभाग को 1 लाख 10 हजार 357, पुलिस विभाग को 6 हजार 120 सहित 26 विभागों को 18 लाख 45 हजार 782 पौध रोपने का का लक्ष्य दिया गया है। इस मौके पर सीडीओ अशोक बाबू मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...