कप्तान रानी रामपाल के नेतृत्व में एशियाई चैंपियन भारतीय Women’s hockey team ने दक्षिण कोरिया दौरे की शुरुआत मेजबान टीम को 1-0 से हराकर किया। भारत के तरफ से एकमात्र गोल लालरेस्मियामी ने किया।
Women’s hockey team के लिए आज का मैच यादगार
भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए आज का मैच यादगार है, क्यूंकि
- कप्तान रानी रामपाल का ये 200 वें अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच था ।
- मोनिका का भी ये 100 वें अंतर्राष्ट्रीय मैच था।
कैसा रहा मैच
- लालरेस्मियामी और गोलकीपर सविता पुनिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
- भारत और दक्षिण कोरिया के बीच पांच मैचों की श्रृंखला में अब भारतीय महिला टीम 1-0 से आगे है।
- मैच में भारतीय टीम की तरफ से पांचवें मिनट में गोल किया गया था।
- इसके बाद कोरियाई टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर भारत को दूसरा गोल नहीं करने दिया।
बता दें इस समय हॉकी रैंकिंग में भारतीय टीम 10वें और दक्षिण कोरिया 9वें नंबर पर है।