Breaking News

Happy Birthday: स्टारकिड होने के बावजूद Zayed Khan को बॉलीवुड में नहीं मिला काम, यूँ कर रहे गुजारा

बॉलीवुड ( Bollywood ) एक्टर जायद खान ( Zayed Khan ) अब बॉलीवुड में गुमनाम होते जा रहे हैं। लंबे समय से उन्हें फिल्मों में नहीं देखा गया है। जायद खान का 5 जुलाई को जन्मदिन होता है। जायद खान 40 साल के हो गए।   40 साल के  जायेद खान संजय खान ( Sanjay Khan) की सबसे छोटी औलाद हैं।

जायद खान, अपने जमाने के सुपरहिट हीरो रहे अभिनेता संजय खान के बेटे और अभिनेता फिरोज खान के भतीजे हैं. उनका पूरा नाम जायद अब्बास खान है. जायद ने साल 2003 में फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से डेब्यू किया था. इसमें ईशा देओल उनके अपॉजिट थीं. ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. उन्हें पहली बार फिल्म ‘मैं हूं ना’ में नोटिस किया गया.

उनके पिता संजय खान ब्रिगेडियर उस्मान   की कहानी दुनिया के सामने लाने की तैयारियों में जुट गए है। मोहम्मद उस्मान 1947-48 में हुए भारत और पाकिस्तान वॉर में लड़ते हुए शहीद हो गए थे। जायद को फिल्म मैं हू ना से अच्छी पहचान मिली थी। संगीत सिवान की फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से जायद ने साल 2003 में बॉलीवुड में एंट्री की थी। उन्होंने बॉलीवुड में 25 से ज्यादा फिल्में की है। शब्द, मिशन इस्तांबुल, दस, युवराज, तेज, ब्लू और अनजाना अनजानी जैसी फिल्मों में काम किया।

फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए उन्हें नोमिनेट भी किया गया. जायद ने ‘शब्द’, ‘मिशन इस्तांबुल’, ‘शादी नंबर वन’, ‘वादा’, ‘युवराज’ जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन कोई फिल्म खास कमाल नहीं दिखा सकी. स्टारकिड होने के बावजूद जायद बॉलीवुड में फ्लॉप हो गए.

About News Room lko

Check Also

बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें

बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...