ज्ञात है की योगी के गढ़ गोरखपुर और साथ ही फूलपुर में 11 मार्च को उपचुनाव हुए थे। कल 14 मार्च को दोनों जगहों की मतगणना होनी है। वही बता दें की मतगणना CCTV के निगरानी में कराई जाएगी।
CCTV की निगरानी में मतगणना की तैयारी पूरी
कल होने वाले मतगणना की प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई, उपजिलाधिकारी अमर पाल सिंह और विशेष एआरओ अशोक कुमार कन्नौजिया समेत कई अधिकारियों ने मुंडेरा मंडी मतगणना स्थल की निगरानी कर ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
स्ट्रांगरूम से मतगणना टेबल तक होगी वीडियोग्राफी
- उप जिलाधिकारी के अनुसार मुंडेरा मंडी मतगणना स्थल पर 48 सीसीटीवी लगाए गए हैं।
- मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाई गई है।
- 14 टेबलों पर ईवीएम मतों की गिनती होगी जबकि एक टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी।
- इन सभी टेबलों को जाली और बैरीकेडिंग से घेरा गया है।
- मतगणना स्थल पर सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गई है।
- उप जिलाधिकारी के अनुसार – बैरीकेडिंग के बाहर ही एजेंट रहेंगे और वे मोबाइल अन्दर नहीं ले जा सकेंगे।
- वहीँ बता दें की स्ट्रांगरूम से मतगणना टेबल तक ईवीएम ले जाने की भी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
- मतगणना कल सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी।