Breaking News

तो इस बिज़नस में आप भी घर बैठे कमा सकते हैं प्रति माह 1 लाख रुपये व सरकार करेगी आर्थिक सहायता

केंद्र सरकार लगातार ग्रामीण उद्योग का टर्नओवर बढ़ाने पर जोर दे रही है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने भी पिछले गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार अन्य ग्रामीण उद्योगों के साथ-साथ खादी को बढ़ाने के प्रयास कर रही है.

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने पिछले दो वर्षों में देशभर के मधुमक्खी पालकों, किसानों और बेरोजगार युवाओं को कम बक्सों में दस लाख से अधिक राशि प्रदान की है. आयोग ने ‘हनी मिशन’ के तहत ऐसा किया है.

कुछ दिन पहले खादी ग्रामोद्योग विभाग ने हनी मिशन योजना की शुरुआत की है. इसके माध्यम से अगर कोई किसान अधिक पैसा कमाना चाहता है तो वह इस रोजगार को शुरू करके मोटी कमाई कर सकता है. हनी मिशन के तहत मधुमक्खी पालन कर लोग अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं.

KVIC के मुताबिक अगर आप 20 हजार किलो सालाना शहद का प्लांट लगाना चाहते हैं तो उस पर करीब 24.50 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसमें से आपको करीब 16 लाख रुपये का लोन मिलेगा, जबकि मार्जिन मनी के तौर पर आपको 6.15 लाख रुपये मिलेंगे और आपको अपनी ओर से करीब 2.35 लाख रुपये ही निवेश करने होंगे.

 

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...