मोहम्मदी खीरी। मां जानकी रसोई द्वारा संचालित एंबुलेंस को ठेलिया चालक जयचंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विदित हो कि मां जानकी रसोई द्वारा मोहम्मदी में एक एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा था। लगभग एक माह पूर्व दुर्घटना होने के कारण पुरानी एंबुलेंस पूर्ण से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
इसके बाद जानकी रसोई संचालक शिवम राठौर के प्रयासों से दूसरी एंबुलेंस मंगवाई गई। जिसे आज ठेलिया चालक जयचंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मां जानकी रसोई के संचालक शिवम राठौड़ ने बताया कि इधर 108 एंबुलेंस चालकों की हड़ताल होने के कारण कई दुर्घटनाएं व अन्य परिस्थितियों में उनके पास एंबुलेंस न होने से लोगों को सहायता नहीं मिल पा रही थी।
इससे मन में बहुत पीड़ा होती थी, अब जानकी रसोई की एंबुलेंस का संचालन पूर्व की तरह प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर जानकी रसोई संचालक शिवम राठौर, पंडित चंद्रभाल मिश्रा, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष रवि शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी, महामंत्री इरफान अहमद, हरविंदर सिंह, देव रंजन मिश्रा, आकाश सैनी, सिदाक़त मंसूरी, मोहम्मद इलियास सहित तमाम पत्रकार गण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-सुखविंदर सिंह