Breaking News

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखरी टेस्ट मैच में ये तीन बदलाव करेगी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से बढ़त बना ली है. अबतक हुए चार मुकाबले में पहला मैच बारिश के कारण ड्रा रहा था.

दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद हुए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने वापसी की और भारतीय टीम को पारी और बड़े अंतर से हराया.

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन इस सीरीज के शुरूआत से ही खिलाने की वकालत कई पूर्व क्रिकेटर करते रहे हैं. ऐसे सभी को पूरी उम्मीद है कि इस धाकड़ स्पिनर को मैनचेस्टर में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में शामिल किया जा सकता है.

भारतीय टीम मैनचेस्टर में होने वाले आखिरी मुकाबले में मौजूदा टेस्ट उपकप्तान अंजिक्य रहाणे को बाहर कर सकती है. अंजिक्य रहाणे के जगह टीम इंडिया हनुमा विहारी को मौका दे सकती है.

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर अपने आखिरी मैच में मोहम्मद शमी को शामिल कर सकती है.  मोहम्मद शमी को लगातार तीन टेस्ट के बाद आराम दिया गया था. पर पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें टीम में वापस लाया जा सकता है.

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...