चन्दौली। जनपद के डीडीयू नगर में सपा कार्यालय के सामने सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओ ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया।इस बाबत पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने बताया कि लखीमपुर खीरी में किसानों के चल रहे प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के गृह राज्यमंत्री केंद्र सरकार के बेटे की गाड़ियों से किसान दब गए।
जिसमें लगभग एक दर्जन की संख्या में किसान घायल हुए वहीं 4 किसानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके विरोध में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जा रहे थे जिनको रास्ते में ही रोक लिया कर हिरासत में ले लिया गया।वहीं रामकिशुन यादव ने मांग किया कि अखिलेश यादव को रिहा किया जाए।
गृह राज्यमंत्री के बेटे के खिलाफ मुकदमा कायम किया जाए। तीनों काले कानून कृषि कानून वापस लिया जाए।धरना प्रदर्शन व चक्का जाम लगभग 3 घंटे तक जारी रहा जिसकी सूचना पर एसडीएम सदर,सीओ सदर,नगर कोतवाल सहित अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रही व धरना दे रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगी।
मगर धरना दे रहे सपाईयों ने प्रशासन व अधिकारियों की एक ना सुनते हुए धरना जारी रखा।वही धरना दे रहे सपाइयों व प्रशासन में नोकझोंक व धक्का-मुक्की भी हुई। फिर कुछ देर बाद अधिकारियों व प्रशासन के समझाने के बाद सपाइयों ने धरना प्रदर्शन व चक्का जाम समाप्त करते हुए कोतवाली मुगलसराय पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दर्ज करवाई।
धरना व चक्का जाम के दौरान सड़कों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई वहीं राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजकुमार यादव,चकरु यादव, प्रदीप यादव,विक्की यादव,प्रेम तिवारी,विनोद बिंद,अखिलेश यादव, अरविंद यादव सहित अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुशवाहा