जैसे-जैसे चुनाव पास आते है वैसे-वैसे राजनैतिक सरगर्मियां भी तेज़ होती है रही हैं। इस बीच Issues of Dalits (दलितों का मुद्दा) देश का सबसे बड़ा मुद्दा मुद्दा बना हुआ है। राहुल व अन्य विपक्षी दलों का वर्तमान सरकार पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगता आ रहा है।
Issues of Dalits : दिल्ली के राजघाट में राहुल गांधी आज उपवास
आज वर्तमान मोदी सरकार के विरोध में राहुल गांधी उपवास पर हैं। दिल्ली के राजघाट में जहां महात्मा गांधी की समाधि है, उसी के पास राहुल गांधी उपवास करेंगे।
- राहुल के साथ देश भर के जिला और प्रदेश मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास करेंगे।
- कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर 2 अप्रैल को हुई हिंसा को रोकने में असमर्थ होने का आरोप लगाया है।
- कल कांग्रेस के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने मोदी सर्कार पर दलितों पर अत्याचार का आरोप लगाया जिसके जवाब में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सवाल पूछा कि राहुल गांधी ये झूठ क्यों फैला रहे हैं कि मोदी सरकार ने दलित एक्ट ही खत्म कर दिया।
- बता दें 2 अप्रैल को ‘भारत बंद’ के दौरान हिंसा में 10 लोगों की मौत हो गई थी जिसमे सरकार के असफल होने तथा दलितों पर अत्याचार करने का इल्जाम लगा कर राहुल आज उपवास कर रहे।
क्यों अहम हैं दलित चुनाव में?
- 2014 में मोदी को पीएम बनाने में दलितों का बहुत बडा योगदान था।
- लोकसभा चुनाव 2014 में 24 फीसदी दलितों ने बीजेपी को वोट किया थी।
- 2014 में कांग्रेस को 19 और बीएसपी को देश भर में 14 फीसदी दलितों ने वोट किया।
Atrocities against Dalits, adivasis, & minorities are rising under the Modi Govt. Congress Party units across India will be observing a fast today to protest against this & to promote harmony amongst various sections of society. #CongressForPeaceAndHarmony
— Congress (@INCIndia) April 9, 2018