Breaking News

देश के इस राज्य को मिलेगी पहले Floating CNG Station की सौगात, प्रदूषण को रोकने में होगा मददगार

राजधानी पटना को जल्द ही तैरते हुए सीएनजी स्टेशन की सौगात मिलने वाली है.  यह सीएनजी स्टेशन नदी के किनारे नाव से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने में मददगार साबित होंगे.

इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए पहले से ही साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. भारत सरकार के द्वारा और उसमें काफी काम हुआ है और विशेष तौर पर हमलोग उसपर ध्यान दे रहे हैं कि अभी गंगा में जो नावों का परिचालन पंप सेट से हो रहा है उससे काफी प्रदूषण होता है.

उत्तर प्रदेश के बनारस में और जल्द ही यह राजधानी पटना में भी शुरू की जा रही है. इस संबंध में गेल के वरीय पदाधिकारियों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. वर्तमान में राजधानी पटना में प्रदूषण एक बहुत ही बड़ी समस्या बनी हुई है.

गेल इंडिया की तरफ से पिछले कई दिनों से बनारस में नदी के किनारे विश्व का पहला तैरता हुआ सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा किया जा चुका है.  इसमें करीब पांच करोड़ रुपये तक का खर्च होता है.

 

About News Room lko

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...