Breaking News

12 मार्च को औरैया में आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, सुलह समझौते के माध्यम से वादों का होगा निस्तारण

औरैया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 12 मार्च 2022 को औरैया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें आपसी सुलह समझौते के माध्यम से दीवानी राजस्व फौजदारी कंपाउंडेबल दंडिक वाद बिजली चोरी स्टॉप धारा 138 एन आई एक्ट भूमि अधिग्रहण बैंक रिकवरी ई चालान मोटर दुर्घटना क्लेम पारिवारिक वाद आदि वादों का आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा।

जानकारी अधिवक्ता शिवम शर्मा ने देते हुए संबंधित अधिकारियों से उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभान्वित होने की अपील की है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

गृहकर वसूली में तीन गुना वृद्धि, नगर निगम ने छूट योजना मई तक बढ़ाई

लखनऊ। नगर निगम (Municipal Corporation) ने गृहकरदाताओं को राहत (Relief To House Tax Payers) देते ...