Breaking News

Muktinath temple के गर्भगृह में पूजा करने वाले पहले पीएम

नेपाल में हिंदुओं और बौद्धों के लिए समान रूप से पवित्र Muktinath temple में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की। वह इस मंदिर में पूजा करने वाले पहले ग्लोबल लीडर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने बौद्धों का पांरपरिक लाल परिधान धारण करने के साथ हिंदू और बौद्ध दोनों रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा अर्चना संपन्न की। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में प्रतीक्षा कर रहे लोगों का अभिनंदन किया और उनसे बातचीत की। मंदिर परिसर में उन्होंने पारंपरिक ड्रम भी बजाया।

Muktinath temple, हिंदुओं और बौद्धों के लिए के लिए पवित्र स्थल

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कहा कि पूजा-अर्चना पूरी होने के बाद पीएम मोदी मुक्तिनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने वाले पहले विदेशी अतिथि बन गए। पीएम मोदी की यात्रा के समय नेपाल के मुस्तांग में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। स्थानीय प्रशासन ने मोदी की यात्रा को सुरक्षित और सुनियोजित बनाने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया। मुक्तिनाथ घाटी में स्थित मुक्तिनाथ मंदिर हिंदुओं और बौद्धों के लिए पवित्र स्थल है। यह मंदिर पहाड़ी मुस्तांग जिले में थोरांग ला दर्रे से 3,710 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

https://twitter.com/AlokTiwari9335/status/994844872334069760

रिपोर्ट—संदीप वर्मा

यह खबर भी देखें—

Corruption में डूबी कांग्रेस का फर्जी भ्रष्टाचार आरोप

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...