फिरोजाबाद। यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है.मतगणना के लिए अब कुछ ही घंटे बचे है ऐसे में जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है वहीं राजनीतिक दल खासकर समाजवादी पार्टी स्ट्रांग रूप के बाहर पैनी नजर बनाए हुए है कि कहीं धांधली न हो जाय।
फ़िरोज़ाबाद के मतगणना केंद्र की बात करें तो यहां भी सपा कार्यकर्ता पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में शिकोहाबाद मंडी समिति में बने स्टेअंग रूप की पहरेदारी कर रहे है.बुधवार को जिलाधिकारी मतगणना स्थल पर पहुंचे और सपा नेताओं को भरोसा दिया कि मतगणना हर हाल में निष्पक्ष होगी.जो लोग निगरानी के लिए अधिकृत है वहीं रहे. अनावश्यक भीड़ न लगायें
बताते चलें कि यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.मतगणना शिकोहाबाद की मंडी समिति में होगी।
जनपद में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र है जिनमे फ़िरोज़ाबाद सदर,शिकोहाबाद जसराना,सिरसागंज और टूंडला सीट शामिल है.पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एक ही जगह पर होगी.शिकोहाबाद की मंडी समिति में अलग अलग पांच स्थानों पर व्यवस्था की गयी है. बुधवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने वहां बैठे सपा नेताओं को भरोसा दिया कि मतगणना हर हाल में निष्पक्ष होगी.मजिस्ट्रेट और एजेंट की निगरानी में ही कोई भी गाड़ी मतगणना केंद्र के अंधर जाएगी और बाहर निकलेगी. उन्होंने सपा नेताओं से अपील की कि वह मतगणना स्थल के आसपास अनावश्यक भीड़ न इकट्ठी करें. जो लोग निगरानी के लिए अधिकृत है वही यहां रहें।
11 लाख 93 हजार 712 वोटों की होगी गिनती: फ़िरोज़ाबाद की सभी विधानसभा सीटों की बात करें तो यहां कुल वोटर संख्या 18 लाख 53 हजार 496 में से कुल 11 लाख 93 हजार 712 वोट पड़े थे.टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में 3,71 937 में से 2,47447,जसराना में 3,65 942 में से 2,46,536 वोट पड़े थे,इसी तरह फ़िरोज़ाबाद सदर विधानसभा सीट के लिए 4,39, 081 में से 2,58,889,शिकोहाबाद में 3,56,629 में से 2,34,128,सिरसागंज में 3,19,912 में से 2,06,712 वोट पड़े थे जिनकी गिनती 10 मार्च को होगी।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा