नसीराबाद(रायबरेली)। योगी सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर सख्ती के बाद भी कोई सुधार होता नही दिख रहा है। जहॉ ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक के अधिकारी तक सरकारी योजनाओं को सिर्फ कागजों पर ही दिखाकर धन का दुरूपयोग Corruption कर रहें है।
Corruption : सरकारी धन का बंदरबॉट, सिर्फ कागजों पर ही हो रहा है हैंडपंप रिबोर
ग्राम पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर सख्ती के बाद भी Corruption घोटाले और लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा, जिससे ग्रामीण जनता में रोष है। ताजा मामला है डीह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रायपुर टोड़ी का, जहॉ पर वर्षों से ज्यादा खराब पड़े हैंडपंपो का रिबोर नही हुआ। जबकि विकराल गर्मी को देखते हुए शासन स्तर पर व जिलाधिकारी द्वारा सख्त आदेश के बावजूद भी हैंडपंप रिबोर सिर्फ कागजों पर दिखाकर सरकारी धन का बंदरबॉट किया जा रहा है, जबकि आज भी उपरोक्त ग्राम पंचायत में वर्षों से ज्यादा समय से हैंडपंप खराब पड़े है। जिससे ग्रामीणों को विकराल गर्मी में पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
- इन खराब हैंडपंपों में एक बृजलाल पुत्र विदेशी के दरवाजे पर स्थित है जबकि दूसरा प्रमोद अवस्थी के दरवाजे पर स्थित है।
ये भी पढ़ें – Suhas : टर्की विश्वस्तरीय बैडमिन्टन टूर्नामेंट में लहराया तिरंगा