Breaking News

कोलंबो कोर्ट में याचिका दायर कर वकील ने उठाई पूर्व PM महिंद्र राजपक्षे की गिरफ्तारी की मांग

श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री महिंद्र राजपक्षे की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है।  वकील की ओर से कोलंबो कोर्ट में याचिका दायर कर पूर्व PM समेत अन्य सात लोगों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

वकील ने याचिका में कहा है कि सीआईडी को पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे समेत 7 लोगों की गिरफ्तारी के तुरंत आदेश दे दिए जाए.शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर हमले के लिए महिंदा राजपक्षे ने अपने समर्थकों को भड़काया था।

इस झड़प में 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, इस हिंसक माहौल को देखते हुए सेना ने मोर्चा संभाला और उन्हें गोली मार देने के आदेश दे दिए गए.श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के बीच महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस घटनाक्रम से कुछ घंटे पहले महिंदा राजपक्षे के समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था, जिसके मद्देनजर पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया और राजधानी कोलंबो में सेना के जवानों को तैनात किया गया।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...