Breaking News

Ambulance में आग लगने से जलकर राख

बागपत के मेरठ रोड जा रही Ambulance में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे एंबुलेंस ड्राइवर को गाड़ी साइड में लगाकर कूदना पड़ा। देखते ही देखते आग ने इतना विकट रूप ले लिया कि सड़क पर जाम लग गया। वहीं चंद मिनटों में ही पूरी एंबुलेंस जलकर खाक हो गई। सूत्रों के अनुसार ये एंबुलेंस बागपत के पिलाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल की बताई जा रही है। सबसे बड़ी बात यह रही कि हादसे के समय एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। जिससे किसी जान माल के नुकसान की आशंका नहीं है।

Ambulance, दुर्घटना के कारणों का नहीं लगा पता

एंबुलेंस में दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। वहीं शुरुआती जानकारी के अनुसार स्पा​र्किंग के कारणों से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ एंबुलेंस में आग लगने के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं एम्बुलेंस के जलने से स्वास्थ्य विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है।

यह खबर भी देखें—

BSP supremo का बंगला आवंटन गड़बड़झाला

About Samar Saleel

Check Also

Live Times XChange में सीएम योगी का संकल्प यूपी बनेगा एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

लखनऊ। Live Times XChange, Live Times द्वारा प्रस्तुत एक प्रखर राष्ट्रीय संवाद मंच, (National Dialogue ...