Breaking News

राज नारायण पार्क बेनियाबाग में 28 जून से आम जनमानस के लिए सुबह 4 से प्रातः 8 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश

वाराणसी। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्मार्ट सिटी बाय साईं टिंबर के द्वारा राज नारायण पार्क बेनियाबाग में 28 जून से आम जनमानस के लिए सुबह 4 से प्रातः 8 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

राज नारायण पार्क बेनियाबाग में 28 जून से आम जनमानस के लिए सुबह 4 से प्रातः 8 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश

स्मार्ट सिटी बाय श्री टिंबर के सदस्य संतोष निगम, संतोष सेठ, कमल सोनकर ने संयुक्त रुप से बताया कि राज नारायण पार्क बेनियाबाग में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए लोग आते हैं उनकी सुविधाओं को देखते हुए और आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर यह निर्णय लिया है।

 

About reporter

Check Also

कौशांबी: नाला निर्माण में बाल मजदूरों की तैनाती देख डीएम ने जताई नाराजगी, ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

कौशांबी के मंझनपुर स्थित डायट मैदान के पास नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे नाला ...