Breaking News

Usmanpur : दावत खाने के बाद बाराती हुए बीमार

फिरोजाबाद। बीती रात थाना जसराना क्षेत्र कस्बा पाढ़म के उस्मानपुर Usmanpur निवासी मुनीश की बेटी की शादी हो रही थी। देर रात सिरसागंज के नगला के लोकेंद्र के यहां से उनके पुत्र रमन की यहां बारात आयी थी। शादी में दोनों ओर से खुशी का माहौल चल रहा था। बारातियों ने जैसे ही दावत खायी, उसके बाद एक के बाद एक बीमार होने लगे।

Usmanpur : 50 से अधिक लोग फूड प्वायजनिंग के शिकार

जसराना क्षेत्र कस्बा पाढ़म के उस्मानपुर में आये बाराती व अन्य लोगों ने जैसे ही दावत खायी, उसके बाद से सभी की तबियत ख़राब होने लगी। उल्टियां, दस्त होने के साथ हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में सभी बारातियों के बीमार होने से लड़की पक्ष भी हैरत में पड़ गया। लड़की पक्ष के रिश्तेदारों ने भी दावत खायी तो वह भी बीमार हो गये। ब्याह कराने वाले पंडित जी पर भी इसका असर दिखा।

बीमार बारातियों में कुछ को जसराना संयुक्त चिकित्सालय तो कुछ को शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय और कुछ को जिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद कुछ ने प्राइवेट डाक्टर्स से दवा ली। सुबह मंडप में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ था। ब्याह कराने वाले पंडित जी की हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो परिजन दूल्हा-दुल्हन के फेरे की तैयारी कर रहे थे। सब इस सोच में हैं कि आखिर खाने में ऐसा क्या मिला था जिसकी वजह से सब बीमार हो गये।

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

World Food India-2025: उत्तर प्रदेश राज्य पार्टनर स्टेट के रूप में करेगा प्रतिभाग

लखनऊ। भारत मण्डपन नई दिल्ली में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा दिनांक 25 से 28 ...