लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में गुरुवार को ‘मुझे चुनौतियों पसंद हैं’, (Mujhe Chunautiyan Pasand Hain) पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय परिसर के अटल सभागार (Atal Auditorium) में किया गया। जैसा कि विदित है उत्तर प्रदेश की राज्यपाल कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल (Chancellor Anandiben Patel) की पुस्तक का विमोचन अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) परिसर में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा लिखित की ‘मुझे चुनौतियां पसंद हैं’ पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री का भी सजीव प्रसारण हुआ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति, आनंदीबेन पटेल के जीवन वृतांत पर आधारित पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद है’ का विमोचन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य महानुभावों की गरिमामई उपस्थिति में में हुआ।
विमोचन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित सभी मंत्री, अधिकारी और गणमान्य लोग थे। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के दौरान प्रो मसूद आलम, प्रो चन्दना डे, प्रो एहतेशाम, प्रो तनवीर, डॉ राजेंद्र त्रिपाठी, उपकुलसचिव मो साहिल डॉ मुर्तजा अली, डॉ सुमन मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी भारी तादाद में उपस्थित रहे।