Breaking News

लोक कल्याण से जुड़े कार्यों के लियर शोएब हसन के योगदान की सराहना की

मुंबई। अंधेरी वेस्ट के कंट्री क्लब में शोएब हसन (सचिव युवा एनसीपी मुंबई) के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय प्रवक्ता नरेंद्र वर्मा, मुनबाई अध्यक्ष एड. नीलेश भोसले, युवा मनीष दुबे अध्यक्ष उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ, श्रीमती आरती ताई (विश्वसनीय सिद्धिविनायक), राजीव शर्मा (महासचिव, युवा राकांपा), एजाज खुर्शी, (महासचिव, राकांपा), सौकत वेरानी, ​​(महासचिव बेसिक, एनसीपी मुंबई), जावेद खान (महासचिव, एनसीपी मुंबई), रवि चौधरी (उपाध्यक्ष, उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ, राकांपा मुंबई) आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में राकांपा पार्टी के सदस्यों ने आगामी चुनाव के बारे में एक स्वस्थ चर्चा की और हमारे युवा नेताओं शोएब हसन और राजीव शर्मा की लोक कल्याण के लिए उनके योगदान की सराहना की। -अनिल बेदाग़

About Samar Saleel

Check Also

पर्यटकों के लिए यहां दो गांव होंगे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस, वर्क फ्रॉम विलेज भी कर सकेंगे

देहरादून:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के दो ऐसे गांव चयनित करने के निर्देश ...