Breaking News

फ़िल्म डरपोक हंगामा प्ले, vi मूवीज और mx प्लेयर पर रिलीज़

हाल ही में ऑर्गन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी डरपोक हिंदी फिल्म हंगामा प्ले, vi मूवीज और mx प्लेयर पर रिलीज़ हुयी है। जो आज कल चर्चा का विषय बानी हुयी है। फिल्म की कथा मेंटल डिसॉडर पर निमित होते हुए भी थ्रिल से भरपूर है।फिल्म की कहानी दर्शंकों को रोमांचित कराती है। इस फिल्म को स्वदेश के मिश्रा ने लिखा और डायरेक्ट किया है। जो प्रसिद्ध गीतकार स्वर्गीय पंडित किरण मिश्रा के पुत्र है। श्री मिश्र पहले भी “ढूंढ” मिस्टीरियस सर्च और चतुर्नाथ जैसी फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुकें है।

डरपोक फिल्म वाटर फोबिया पर आधारित है, जो इंसान के अंदर डर को बखूबी दर्शाती है। फिल्म का उद्देश्य मानसिक रूप से व्यक्ति को भी सही व्यवहार, सहायता और सही इलाज के द्वारा सही किया जा सकता है। फिल्म में मुख्या कलाकार
अखिलेश गौर, निकिता मेने, नवनीत सींग हैं। संगीत हर्ष व्यास, गायक सडनड चितलेय, गीतकार ललिता मुखर्जी, बगराऊंड म्यूजिक रितेश गुजरती, एडिटिंग भूपेंद्र सिंह का है।

About Samar Saleel

Check Also

Kesari Veer: Legends of Somnath का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली (Suniel Shetty, Vivek Oberoi, ...