भारत रत्न व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (93) की भाजपा मुख्यालय से अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत वरिष्ठ भाजपा नेता अंतिम यात्रा में साथ-साथ चल रहे थे। भाजपा मुख्यालय से स्मृति स्थल तक के लगभग पांच किलोमीटर के लम्बे मार्ग पर हजारों-लाखों लोग अटल जी को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे। रास्ते में लोग जगह-जगह उनके पार्थिव शरीर पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसा रहे थे।
बेटी नमिता ने दी अटल जी को मुखाग्नि
अटल जी का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे स्मृति स्थल पर किया गया जहाँ उनकी दत्तक पुत्री नमिता ने उन्हें मुखाग्नि दी। अटलजी के अंतिम संस्कार के दौरान तीनों सेनाओं (जल, थल, वायु) के जवानों ने उन्हें सलामी दी, इस दौरान पीएम मोदी समेत सभी की आँखे नाम हो गयी। इस दौरान विभिन्न दलों के राजनेता समेत अनेक लोग अंतिम यात्रा में शामिल रहे।
#AtaljiAmarRahen pic.twitter.com/uE2GzwCeCQ
— BJP (@BJP4India) August 17, 2018
ये भी पढ़ें – अमिताभ बच्चन : वे बाबूजी के प्रशंसक और बाबूजी उनके…
जनसैलाब के साथ स्मृति स्थल पहुंची भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा…
देखें लाइव 📺:
Youtube: https://t.co/8aR4rKG4Tg
Facebook: https://t.co/iaSVAA7bas pic.twitter.com/snw6xqiigL— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 17, 2018
पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मृति स्थल पर अंतिम संस्कार, अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता ने दी मुखाग्नि..#RIPAtalBihariVaajpayee pic.twitter.com/mwAH5nmnZz
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 17, 2018
(साभार – दूरदर्शन न्यूज़)
विभिन्न देशों ने दी श्रद्धांजलि
भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामगेयाल वांगचुक ने अटलजी को श्रद्धांजलि दी। नेपाल के विदेश मंत्री पीके ग्यावाल, श्रीलंका के कार्यकारी विदेशी मंत्री लक्ष्मण किरीला, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हासन महमूद अली, और पाकिस्तान के कानून मंत्री अली जफर अटलजी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। वहीँ मॉरिशस ने अटलजी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए 16 अगस्त को अपना राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया है।
-वरुण सिंह