Breaking News

नए साल के मौके पर घर पर टेस्टी Chocolate Pancakes बनाकर बच्चों को करे खुश

नए साल के मौके पर एक अलग ही जश्न का माहौल बना रहता है। ऐसे में बच्चों की भी जिद्द भी कुछ स्पेशल करने की रहती है। इस नए साल अगर आप पार्टी, गेम्स और मस्ती का माहौल बनाते हुए अपने बच्चों के लिए कुछ स्पेशल (New Year Party Recipe) करने का सोच रहे हैं तो कुछ टेस्टी सा बनाकर बच्चों को खुश कर सकते हैं।

आमतौर पर बच्चे चॉकलेट खाना पसंद करते हैं। चाहें वो किसी भी रूप में मिल जाए बच्चों के लिए चॉकलेट की एक खास जगह होती है। आज हम ये ही देखते हुए चॉकलेट पैनकेक की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे बच्चे और बड़े दोनों ही काफी पसंद करते हैं। आइए चॉकलेट पैनकेक की रेसिपी बताते हैं।

Chocolate Pancakes Ingredients in Hindi

  • मैदा (1 कप)
  • चीनी (100 ग्राम)
  • अंडे का सफेद भाग (2 अंडे)
  • बेकिंग सोडा (1/2 छोटा चम्मच)
  • वनीला एसेंस (1 छोटा चम्मच)
  • कोको पाउडर (1/2 कप)
  • व्हीप्ड क्रीम (2 स्कूप)
  • बेकिंग पाउडर (1 छोटा चम्मच)
  • घी (50 मिली)
  • कैरेमल सॉस (जरूरत अनुसार)

Chocolate Pancakes Recipe in Hindi

बसे पहले एक बाउल में मैदा और चीनी डाल लें। इसके बाद इसमें बेकिंग पाउडर, वैनिला एसेंस, बेकिंग सोडा कोको पाउडर और अंडे का सफेद भाग डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसे करीब 5 मिनट तक सेट होने के लिए छोड़ दें।

अब एक पैन में थोड़ा सा तेल लगाकर गर्म करें। इसके बाद एक चम्मच की मदद से तैयार बैटर को डालकर थोड़ा सा फैला दें। इसको दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक अच्छे से पका लें। इस तरह से स्वादिष्ट चॉकलेट पैनकेक बनकर तैयार हो चुका है। आप इसे बच्चों से लेकर बच्चों को खिला सकते हैं। आप चाहें तो अपनी मर्जी से सजाकर इसे परोस भी सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...