Breaking News

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर का बड़ा बयान, बताया जसप्रीत बुमराह से कहीं बेहतर है…

मौजूदा समय के अगर बेस्ट तेज गेंदबाजों का जिक्र होता है, तो पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और भारत के जसप्रीत बुमराह का नाम जरूर लिया जाता है। दोनों ही गेंदबाजों के आंकड़े गवाही देते हैं कि इन गेंदबाजी में कितना दम है और यही वजह है कि आए दिन दोनों की तुलना भी होती रहती है।

अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान की सिलेक्शन कमिटी का भी हिस्सा हैं। रज्जाक ने शाहीन और बुमराह की तुलना को लेकर कहा, ‘जसप्रीत बुमराह से कहीं बेहतर है शाहीन अफरीदी। अफरीदी के लेवल के आस-पास भी नहीं है बुमराह।’

बुमराह को लेकर रज्जाक का ऐसा बयान वैसे कुछ नया नहीं है। 2019 में रज्जाक ने बुमराह को बेबी बॉलर कहा था। रज्जाक ने तब क्रिकेट पाकिस्तान पर कहा था, ‘मैं ग्लेन मैकग्रा और वसीम अकरम के खिलाफ खेल चुका हूं, तो मेरे सामने तो बुमराह बेबी बॉलर है। मैं उसपर आसानी से हावी हो सकता हूं।’

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने दोनों की तुलना पर ऐसा कुछ कह दिया है, तो किसी भारतीय क्रिकेट फैन को पसंद नहीं आएगा। हाल के समय में अफरीदी और बुमराह दोनों चोटों से जूझते रहे हैं। बुमराह जहां एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए, वहीं शाहीन एशिया कप 2022 से बाहर थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वापसी की, जहां वह फाइनल मैच में फिर चोटिल हो गए थे।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...