Breaking News

आज नाश्ते में ट्राई करे ब्रेड उत्तपम, देखे इसकी विधि

उत्पम साउथ इंडियन रेसेपी है जो खाने में हल्की और स्वादभरी होती है। वेसे तो यह चावल से बनायीं जाती है लेकिन इसे ब्रेड से भी बनाया जा सकता है। यह स्वाद और सेहत दोनों का ही ख्याल रखती है। तो आइये जानते है इसको बनाने की विधि के बारे में……..


सामग्री :

4-6 स्‍लाइस ब्रेड
5 चम्‍मच सूजी
5 चम्‍मच मैदा
1/4 चम्‍मच दही
1/4 चम्‍मच जीरा
1 हरी मिर्च
1 चम्‍मच नमक
2 चम्‍मच अदरक, बारीक कटी हुई
2 चम्‍मच हरी धनिया, बारीक कटी हुई
1/4 कप शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई
1/4 कप टमाटर, बारीक कटा हुआ
1-2 चम्‍मच तेल

विधि :

ब्रेड के किनारे को चाकू से काटकर अलग निकाल कर रख लें। ब्‍लेंडर में ब्रेड, सूजी, मैदा, नमक, दही और पानी मिक्‍स कर के स्‍मूद पेस्‍ट बना लें।

तैयार पेस्‍ट को एक कटोरे में निकाल लें और उसमें जीरा, शिमला मिर्च, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च और हरी धनिया डालकर मिक्‍स करें।

ध्‍यान रखें कि पेस्‍ट ना तो ज्‍यादा पतला होना चाहिये और ना ही बहुत गाढ़ा। जरूरत के हिसाब से इसमें पानी मिक्‍स कर लें।

एक नॉन स्‍टिक पैन को गर्म करें और उसमें हल्‍का सा तेल लगाकर इसे चिकना करे। अब पैन में ब्रेड वाला पेस्‍ट कटोरी से डालें और गोलाई में फैलाएं।

उत्‍पम के चारों ओर तेल लगाएं और इसे धीमी आंच पर कुरकुरा होने तक सेंक लें। उत्‍पम को दोनों साइड से सुनहरा भूरा होने तक सेंक लें

गरमागर्म ब्रेड उत्तपम को चटनी के साथ सर्व करें।

About News Room lko

Check Also

Gut Health: पाचन को दुरुस्त रखने के लिए इस तरह रखें गट हेल्थ का ध्यान, सेहतमंद रहने में करेगा मदद

जब भी हम बैक्टीरिया का नाम सुनते हैं, तो बीमारी, इंफेक्शन या फिर किसी खतरे ...