Breaking News

संतरे के छिलके का इस्तेमाल करने से दूर होती है ये समस्या

भारत में संतरे की पैदावार काफी ज्यादा होती है, यहां इस फल को शौक से खाया जाता है. इसका खट्टा-मीठा स्वाद हर किसी को अपनी ओर खिंच लेता है. इसमें मौजूद विटामिन सी, कैल्शियम और फोलेट सेहत के लिए लाभकारी है. इसके अंदरूनी फल को तो हम खा लेते हैं, पर इसका छिलका हम कूड़ेदान में फेक देते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबित ऐसा करने से आप छिलके के फायदे से महरूम रह जाएंगे.

संतरे के छिलके

संतरे का छिलका हमारी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ये किसी औषधि से कम नहीं है. इसके पाउडर को शहद में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं. आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा और दाग घब्बे भी दूर हो जाएंगे.

संतरे के छिलको में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम करते हैं, कोरोना वायरस के दौर में हमेशा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की बात की जाती है तो इस फल का छिलका आपके काफी काम आ सकता है. इसके लिए संतरे के छिलके को गर्म पानी में धोकर खा सकते हैं. कुछ लोग चीनी और नींबू के साथ इसे खाना पसंद करते हैं.

About News Room lko

Check Also

समय पर पीरियड्स आने के बाद भी गर्भधारण में हो रही दिक्कत? जानें संभावित कारण और समाधान

खराब लाइफस्टाइल के कारण आजकल हेल्थ प्रॉब्लम बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में महिलाओं ...