Breaking News

R C Ghavari : साक्षरता दर में वृद्धि के लिए एक दिवसीय कार्यशाला

चाचौड़ा। प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु शासन के निर्धारित कैलेण्डर अनुसार जनपद पंचायत चॉचौडा में व्लॉक स्तरीय अधिकारियो एवं संबंधित विभाग के कर्मचारियो की उपस्थिति मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

R C Ghavari : 22 अक्टूबर से कक्षा का संचालन

एक दिवसीय इस कार्यशाला में कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर आर. सी. घावरी द्वारा शिक्षा विभाग, महिला बालविकास विभाग, म. प्र. जनअभियान परिषद एवं महाविद्यालय के एनएसएस टीम आदि के प्रतिभागियो को, कार्यक्रम के निर्धारित कैलेण्डर अनुसार प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 10 सितम्बर तक ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित किया जायेगा एवं 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रूटचार्ट अनुसार 15 वर्ष से अधिक के असाक्षर लोगों तथा 6 से 14 वर्ष के शाला से बाहर के अप्रवेशी बच्चों की सूची तैयार कर, सर्वे से प्राप्त जानकारी को जनपद शिक्षाकेन्द्र में 10 अक्टूबर तक पोर्टल पर एन्ट्री कराया जायेगा एवं जानकारी की एन्ट्री उपरान्त 15 अक्टूबर तक असाक्षरो के पठन पाठन हेतु प्रशिक्षण एवं सामग्री का वितरण कर 22 अक्टूबर से कक्षा का संचालन किया जायेगा।

इस प्रकार कार्यक्रम का संचालन एवं मॉटरिंग शिक्षा विभाग, महिलाबालविकास विभाग, महाविद्यालय की एनएसएस टीम एवं जनअभियान परिषद के सदस्य करेंगे। वही ग्राम पंचायत के पदाधिकारी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगे, आदि जानकारी कार्यशाला में दी गई ।

साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत उपस्थित प्रतिभागियो को मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर आर. सी. घावरी के मार्गदर्शन मे नंदराम अहिरवार ब्लॉक समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन से कार्यशाला मे ईवीएम से मतदान उपरान्त वीवीपेट मशीन से वोटर वेरीफिकेशन पर्ची का प्रदर्शन (डेमो) दिखाकर जागरूक किया गया ।

कार्यशाला में पंकज दरोटिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी, हरवीरसिहं रघुवंशी नायब तहसीलदार, मनसुख वामनिया नायब तहसीलदार, नाथूसिहं भील बीईओ,दशरथसिहं मीना बीआरसीसी, अमिता जैन सीडीपीओ, कृष्णपाल राठौर बीसी एवं जनपद के समस्त संकुल के जनशिक्षक, महिला बालविकास की समस्त पर्यवेक्षक सहित कर्मचारी उपस्थित रहे ।

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...