Breaking News

5 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

लखनऊ- राजधानी की मोहनलाल पुलिस ने 5 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचने का दावा किया है । पुलिस अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया है ।

बक़ौल मोहनलाल प्रभारी दिनांक अंजली यादव थाना मोहनलालगंज लखनऊ द्वारा मय हमराही फोर्स के दौराने गस्त अभि0 1-बलराम पुत्र स्व0 बृजलाल रावत निवासी ग्राम रधुनाथखेड़ा मजरा खुजेहटा थाना मोहनलालगं को 5 लीटर अवैध शराब के साथ  ग्राम खुजेहटा तिराहा से गिरफ्तार किया गया है ।  इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत करते हुये जेल भेज दिया है  ।

About Samar Saleel

Check Also

खोखली संवेदनाएं: पत्रकार के निधन पर सिर्फ ‘श्रद्धांजलि’ तक सीमित क्यों रही मदद?

लखनऊ,(अनुपम चौहान)। हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में मृत वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा (Senior Journalist ...