Breaking News

नैनीताल बैंक ने राइट इश्यू से जुटाए 100 करोड़

नैनीताल बैंक लिमिटेड (एनबीएल), एक अनुसूचित वाणिज्यिक निजी क्षेत्र बैंक, जिसका प्रबंधन 1973 से बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा की आज की तारीख में 98.57% हिस्सेदारी है, ने 29 मार्च, 2023 को राइट्स इश्यू के माध्यम से लगभग 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

नैनीताल बैंक

Nainital Bank के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी निखिल मोहन ने कहा, नैनीताल बैंक ने अपनी विकास यात्रा को जारी रखने और भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर निर्धारित पूंजी पर्याप्तता पर नियामक आवश्यकताओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने हेतु राइट्स इश्यू के माध्यम से लगभग 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

👉आत्मनिर्भरता से ही सशक्तिकरण संभव

नैनीताल बैंक (Nainital Bank) अपनी 168 शाखाओं के साथ पांच राज्यों (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और एनसीआर, राजस्थान और हरियाणा) में मौजूद है। एनबीएल का कारोबार 31 मार्च, 2023 तक 12,305 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। नवीनतम आंकड़ों (गैर-लेखापरीक्षित) के अनुसार बैंक का निवल एनपीए 2.50%, प्रावधान कवरेज अनुपात 80.00% और सीआरएआर 16.00% पर है।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...