अमेरिका के Tiger Woods टाइगर वुड्स ने रविवार को हमवतन बिली हॉर्सेल को दो शॉट से हराकर पांच साल बाद पीजीए टूर गोल्फ चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया है। 14 मेजर चैंपियनशिप के साथ यह उनके करियर का 80वां खिताब है।
ये भी पढ़ें – Yes Bank पर 38 करोड़ का जुर्माना
Tiger Woods : दो साल बाद गोल्फ कोर्स में वापसी
42 साल के अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स ने 11 अंडर 269 के स्कोर के साथ यह खिताब जीता। वे शुरुआती तीन राउंड में वुड्स पहले नंबर पर चल रहे थे। वहीँ चौथे और आखिरी राउंड में उनका प्रदर्शन खराब रहा। मुकाबले में अमेरिका के ही बिली हर्शेल (271) दूसरे और डस्टिन जॉनसन (272) तीसरे नंबर पर रहे। वुड्स को यह खिताब जीतने पर ट्रॉफी के साथ-साथ 16.20 लाख डॉलर (करीब 11.73 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिली। टाइगर वुड्स पिछले सालों में लगातार चोट से परेशान रहे हैं। उन्होंने करीब दो साल बाद गोल्फ कोर्स में वापसी की।