Breaking News

Interpol के चीफ हुए लापता

शुक्रवार को लापता हुए चीन के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और इंटरपोल Interpol के मौजूदा अध्यक्ष को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लापता इंटरपोल चीफ मेंग होंगवेई को चीन में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चीन के अखबार ’साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, पिछले सप्ताह चीन पहुंचते ही उन्हें (मेंग) पूछताछ के लिए ‘अनुशासन अधिकारी’ अपने साथ ले गए, हालांकि उन्हें किस स्थान पर रखा गया है, इसकी पुष्टि अखबार ने नहीं की है।

Interpol चीफ से पूछताछ

यह भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर Interpol इंटरपोल चीफ से पूछताछ किस विषय में की जा रही है। ‘अनुशासन अधिकारी’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के जांच अधिकारियों के लिए किया जाता है, जो भ्रष्टाचार और राजनीतिक विश्वासघात के आरोपों की जांच करते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मेंग चीन में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान का ताजा निशाना हो सकते हैं।

बता दें कि मेंग के लापता होने की घटना के बाद से फ्रांस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। एक फ्रांसीसी न्यायिक अधिकारी का कहना है कि इंटरपोल के अध्यक्ष विमान में सवार होकर चीन पहुंचे, लेकिन उसके बाद कहां गई, उसका कुछ अता-पता नहीं है। दरअसल, 29 सितंबर को इंटरपोल अध्यक्ष के फ्रांस से रवाना होने के बाद से ही उनकी पत्नी उनसे संपर्क नहीं साध पा रही हैं। इसके बाद मेंग की पत्नी ने फ्रांस के लिओन शहर की पुलिस से संपर्क किया। लिओन में ही अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी का मुख्यालय भी है।

 

About Samar Saleel

Check Also

रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम: जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम पर सहमत, सऊदी अरब में तैयार हुआ मसौदा

जेद्दाः रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर इस वक्त सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आ रही है। ...