औरैया। बिधूना में एक व्यक्ति के खाते से रविवार को 96 हजार रुपये पार हो गए। उसे यह जानकारी मोबाइल पर आए मैसेज से हुई। जैसे ही उस व्यक्ति ने पैसे कटने का मैसेज देखा वह हैरान रह गया। पीड़ित ने सोमवार को कोतवाली बिधूना पहुंच कर धोखाधड़ी के विरुद्ध पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई।
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के आसपास पहले भी कई ग्राहकों के रुपए उड़ाये जा चुके है, जिससे ग्राहक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, अपितु वे पूरी तरह से ठगी के शिकार हो चुके हैं, ग्राहकों के खाते से साइबर ठग लगातार रुपए उड़ा रहे हैं।
👉ओपी राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश-मायावती को बताया पिछड़े-दलितों के सबसे बड़े दुश्मन
इस पर बैंक में पैसा जमा करने वालों में एक डर सा बना रहता है। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के गाँव मुर्चा के रहने वाले रामबहादुर पुत्र रामगोपाल सोमवार को कोतवाली पँहुचे और तहरीर देकर बताया कि वह धोखाधड़ी के शिकार हुए है।
उनका खाता एसबीआई बैंक की शाखा बिधूना में है, जिसमें से रविवार को 96349 रुपये कट गए है। उन्होने बताया कि इस बारे में मोबाइल पर जब रुपये कटने का मैसेज आया तब पता चला कल रविवार था बैंक बन्द होगी इस वजह से मैं आज आया हूँ।
👉शादी के बाद सुहागरात मनाने गए विवाहित जोड़े की बिस्तर पर मौत, जानिए क्या हुआ ऐसा…
पीड़ित ने आगे बताया कि मैंने किसी को अपने बैंक खाते से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी फिर भी मेरे खाते से पैसे पार हो गए। पीड़ित ने अपने पैसे वापस पाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर शिकायती पत्र लेकर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन