Breaking News

बरेली के बाजार में लगी आग, तीन दुकानें जलकर खाक, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

यूपी के बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र में ‘पहलवान साहब की मजार’ परिसर में बने बाजार की तीन दुकानों में सोमवार को अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में दो घंटे का वक्त लग गया। इस दौरान तीनों दुकानों का काफी सामान जलकर खाक हो गया।

हिंदू बच्चियों को भी हिजाब पहनाने वाले स्कूल पर चलेगा बुलडोजर, शिवराज सरकार हुई सख्त

बरेली के बाजार में लगी आग तीन दुकानें जलकर खाक

इस दौरान पुराना शहर के इमरान और आरिफ की जूते की दुकान, आरिफ हसन नूरी और शमी उर्रहमान की जूतों और कपड़ों की दुकानों का काफी सामान जल गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

औरंगजेब विवाद : कपिल मिश्रा ने कहा औरंगजेब हिटलर से भी ज्यादा हत्याओं का जिम्मेदार

मिली जानकारी के अनुसार बरेली के इस बाजार में करीब 25 दुकानें हैं। सोमवार सुबह अचानक ही एक दुकान में आग लग गई। चौकीदार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन तब तक आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर एफएसओ संजीव कुमार यादव दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

About News Room lko

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...