Breaking News

अनुमति के बिना खोदा खड़ंजा

मध्यप्रदेश/बीनागंज। जनपद पंचायत चाचौड़ा की ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा व चारनपूरा गांव में नल जल योजना अंतर्गत काम कर रहे ठेकेदार द्वारा गांव का खड़ंजा बिना अनुमति के उखाड़ दिया गया। सरपंच योगेंद्र सिंह राजपूत द्वारा इसकी शिकायत जनपद पंचायत चाचौड़ा सीईओ से की गयी है।

यह मामला मेरे संज्ञान में सरपंच द्वारा अभी मिला है जिसकी जांच सहायक यंत्री द्वारा कराई जा रही है- राजीव लगाटे (सीईओ)

4-5 माह पहले हुआ खड़ंजे का निर्माण 

जब इसके बाबत ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार द्वारा बताया कि पीएचई विभाग से ग्राम पंचायत में खरंजा ब्रेकिंग करने के लिए परमिशन मिली थी तभी हमारे द्वारा सीसी रोड पर ब्रेकिंग की गई है। त्योहार नजदीक आने के चलते अभी कुछ समय के लिए काम बंद किया गया है। उधर ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा व चारनपुरा सरपंच द्वारा बताया गया कि 4-5 माह पहले ही गांव की गलियों में आरसीसी खड़ंजे का निर्माण कराया गया था।

सरपंच योगेंद्र सिंह राजपूत द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा गांव में 3 से 4 दिन पहले खरंजे की खुदाई की जा रही थी, जब मेरे द्वारा खुदाई कर रहे मजदूरों से परमिशन के सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने ठेकेदार को बुलाकर बात कराई। लेकिन ठेकेदार परमिशन से सम्बंधित एक भी पेपर नहीं दिखा पाया।

विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...