Breaking News

एनडीआरएफ का “बृहद पौधारोपण अभियान”

वाराणसी। आज मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, 11 एनडीआरएफ के नेतृत्व में साहूपुरी, चंदौली मे बृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक ने बताया कि एनडीआरएफ राहत-बचाव कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी अहम भूमिका निभाती आई है और राज्य सरकार को सहयोग करते हुए पौधारोपण अभियान के तहत बृहद पैमाने पर फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया गया है।

एनडीआरएफ का “बृहद पौधारोपण अभियान”

वाहिनी के बचाव कर्मियों के द्वारा वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, बहराइच, लखीमपुर खीरी एवं तैनाती वाले अन्य जिलों में भी लगातार पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।

👉मणिपुर : गैंगरेप की जांच के लिए CBI ने दर्ज की FIR

आज भी एनडीआरएफ के अधिकारियों एवं बचाव कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर विभिन्न प्रकार के सैकड़ों फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया है तथा हरित पर्यावरण के महत्व के बारे में संदेश दिया गया है। एनडीआरएफ टीमों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे भी पौधारोपण अभियान लगातार जारी रहेगा।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...