Breaking News

विधि संकाय में एग्रीमेंट ड्राफ्टिंग पर चर्चा

लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित विधि संकाय की अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेजोल्यूशन, ड्राफ्टिंग एंड लिटरेरी सोसायटी के तत्वाधान में कमेटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत ‘एग्रीमेंट ड्राफ्टिंग’ पर एक सत्र का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता विधि संकाय प्रोफ़ेसर (डॉ) बंशीधर सिंह ने कहा कि “इन विषयों पर विशेषज्ञों के द्वारा परिचर्चा आयोजित करने से छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि तो होती ही है साथ ही वे भविष्य के बेहतर अधिवक्ता एवं न्यायाधीश के रूप में प्रशिक्षण पाते हैं”।

विधि संकाय में एग्रीमेंट ड्राफ्टिंग पर चर्चा

कार्यक्रम के संयोजक स्टूडेंट डीन इन्द्र दमन तिवारी ने बताया की “विधि के अध्ययन के दौरान प्रारूप का निर्माण करना, मसौदा तैयार करना बहुत ही आवश्यक होता है एवं इन्हें सीखना किसी भी विधि छात्र के लिए प्राथमिकता पर होना चाहिए क्योंकि ड्राफ्टिंग बार और बेंच के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है”।

👉वायु प्रदूषण का साइड इफेक्ट: दिल्ली वालों की जिंदगी से क्यों माइनस हो रहे 12 साल

मुख्य वक्ता एडवोकेट कनिका भारद्वाज रहीं, जिन्होंने विस्तार से एग्रीमेंट के प्रारूपण को समझने का प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के कन्वेनर अंकित राय द्वारा किया गया। अंत में सोसायटी की प्रेसिडेंट आरजू नायाब द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

लोकसभा का यह चुनाव संविधान बचाने व आने वाली पीढ़ी के भविष्य का है- अखिलेश यादव

• अखिलेश बोले- जनता ने कन्नौज के साथ इटावा को भी जिताने का मन बना ...