- बालकों में अनुज भदौरिया ने 140 किलो और बालिकाओं में नन्दनी ने उठाया 72 किलो वजन
- विद्यालय में समस्त स्टाफ द्वारा फूलमालाओं से किया गया छात्र छात्राओं का स्वागत
बिधूना/औरैया। कस्बा के श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना के छात्र छात्राओं ने मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता कानपुर में शानदार प्रदर्शन किया। पांच छात्राओं ने मंडलीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। वहीं छह छात्राओं ने रजत एवं एक छात्रा ने कांस्य पदक जीता है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पांच छात्राएं अब बिजनौर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। पदक जीत कर विद्यालय पहुंचे सभी विजेताओ का जोरदार स्वागत किया गया।
गुरूवार को मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता कानपुर के घाटमपुर में सूर्या पब्लिक इंटर कालेज में अयोजित हुई । जिसमें बिधूना के श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज छात्र छात्राओं ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भाग लिया। बालिकाओं की प्रतियोगिता में स्वाती ने 47 किलो भार वर्ग मेँ, उन्नति ने 49 किलो भार वर्ग मेँ, संजना ने 63 किलो भार वर्ग मेँ, नन्दनी ने 67 किलो भार वर्ग व कशिश ने 71 किलो भार वर्ग में शानदार प्रर्दशन कर स्वर्ण पदक जीता। वही शिवानी, नयन ज्योति, मुस्कान, दिशा, डोली यादव व राखी ने रजत पदक जीता। कंचन ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राएँ स्टेट के लिए चयनित हुईं।
बालकों की प्रतियोगिता में लंकी सिंह ने 75 किलों, अनुज भदौरिया ने 140 किलो, अनुज जाटव ने 111 किलो, अभय सिंह तोमर ने 105 किलो व निखिल राठौर ने 118 किलो वजन उठाकर अपने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विजनौर में होने वाली स्टेट प्रतियोगिता के लिए अपनी टिकट पक्की की। व्यायाम शिक्षक उदय प्रताप सिंह जादौन ने छात्र-छात्राओं द्वारा मंडलीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने सराहना करते हुए कहा कि हमारे बच्चों ने समस्त जनपद का नाम रोशन किया है। आज उनका स्वागत सम्मान करते हुये बहुत अच्छा लग रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक व भाजपा नेत्री मंजू सिंह ने सभी छात्रा-छात्राओं को इस अविश्वसनीय जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया है उनकी मेहनत रंग लाई। छात्राऐं पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं आगे बढ़ रहीं हैं ये बहुत खुशी की बात है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह सेंगर ने विजयी छात्रों को माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि ये सफलता सभी बच्चों के कठिन परिश्रम का परिणाम है, आप सभी ऐसे ही मेहनत करते रहो भविष्य में और भी बेहतर परिणाम मिलेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह छात्राओं द्वारा जीते गयें मेडल पर खुशी जाहिर कर कहा कि बेटियां किसी से कम नही है।
रिपोर्ट- संदीप राठौर चुनमुन